15 True Love Quotes In Hindi With Heart Touching Love Thoughts
प्यार - शायद दुनिया की सबसे खूबसूरत Feelings में से एक है । जब तुम किसी को इतना चाहो की पूरी जिंदगी और जिंदगी का हर दिन किसी एक के साथ बिताना चाहो ।
जब सुबह किसी के नाम से शुरू हो और रात उसकी यादों में बीत जाए ।
ये प्यार और भी खास हो जाता है जब कोई चाहने वाला तुम्हें मिल जाये, उसके मिलने के बाद जिंदगी मुक्कमल लगने लगती है । वो एक मिल जाये तो प्यार पर यकीन और बढ़ जाता है, उसके हाथ से खाना खाना, अपनी शैतानियों के लिए उससे डांट खाना, ये सब खास हो जाता है ।
Birthday पहले से भी खास हो जाता है, दिन भर का हाल उसको सुनाया जाता है, खुद से ज्यादा उसका ख्याल रखा जाता है, कोई हमे बुरा बोल ले तो कोई बात नही, पर उस खास के बारे में एक बात नही सुन पाते हम ।
यूँ ही नही ये इश्क़ इतना कमाल का होता है,
शायद इसी लिए शायरों और कवियों ने इसे अंधा कहा है क्योंकि किसी के इश्क़ में पड़ने के बाद आप खुद को भी भूल जाते है ।।
शायद इसी लिए शायरों और कवियों ने इसे अंधा कहा है क्योंकि किसी के इश्क़ में पड़ने के बाद आप खुद को भी भूल जाते है ।।
प्यार की इन्ही भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आज कुछ मेरे पंसदीदा Quotes मैं आपके सामने रखना चाहूंगा,
बताना जरूर की कैसा लगा ?
बताना जरूर की कैसा लगा ?
और हां ये प्यार किया नही जाता बस हो जाता है और अगर तुम्हें भी इश्क़ को गया है तो यार मेरे इसका जी भर कर लुत्फ उठाना क्योंकि ये इश्क़ सिर्फ एक बार होता है ।।
15 True Love Quotes In Hindi With Heart Touching Love Thoughts
![]() |
Romantic Love Quotes In Hindi |
तुम्हारा वो मेरी शर्ट पहनकर घूमना,
शर्ट के दोनों किनारों को बांध कर मेरी नकल करना,
मुझे तुमसे इश्क़ यूँ ही नही है ....
-Ajasha
![]() |
Romantic Hindi Love Quotes |
सुनो,
कल निकली थी क्या शहर में ?
सुना है,
आशिको की तादाद बढ़ गई है...।
-Ajasha
![]() |
Romantic Love Quotes In Hindi
एक गुलाब ही तो हो तुम,
नाजुक,
कोमल,
और,
बेहद खूबसूरत...।
-Ajasha
|
![]() |
Romantic Hindi Love Quotes |
टूटना है तो सिर्फ तेरी बांहो में,
किसी और के आगोश में
वो सुकून कहाँ ....।
-Ajasha
![]() |
Romantic Love Quotes In Hindi |
अपने इश्क़ का इजहार ?
तेरी खूबसूरती के आगे,
हर लफ्ज में कमी सी लगती है...
-Ajasha
![]() |
Romantic Hindi Love Quotes |
कैसा रहा दिन ?
पूछा उन्होंने
और बस मेरा दिन खूबसूरत हो गया..।
-Ajasha
![]() |
Romantic Hindi Love Quotes |
सुनो,
क्या मैं तुम्हें किस कर सकता हूँ ?
क्या उन काजल से सनी खूबसूरत आंखों पर,
अपने इश्क़ का इजहार कर सकता हूँ ?
-Ajasha
![]() |
Romantic Love Quotes In Hindi
चॉकलेट से मीठा तेरा इश्क़
और मैं ठहरा चॉकलेट का दीवाना...
-Ajasha
|
इश्क़ तो उस काले दुप्पटे से ही हो गया था मुझे,
और फिर
तुम सामने आई और
हम आशिक हो गए ।
-Ajasha
![]() |
Romantic Love Quotes In Hindi |
Teddy तो मुझे भी चाहिए अपने लिए,
पर तेरे सिवा
कोई पसन्द नही आता .....
-Ajasha
![]() |
Romantic Hindi Love Quotes |
तेरे काले दुप्पटे की उलझनों में
उलझ गया है मेरा दिल,
और मुश्किल ये है,
की उस दुप्पटे की उलझनों को सुलझाने की
मेरी कोई आरजू नही...।
-Ajasha
![]() |
Romantic Love Quotes In Hindi |
मेरी आगोश में तुम,
हाय
क्या खूबसूरत ख्वाब था...।
-Ajasha
![]() |
Romantic Love Quotes In Hindi |
अजीब कश्मकश है मालिक,
उनसे इश्क़ भी है
और कहना भी नही है..।
-Ajasha
![]() |
Romantic Love Quotes In Hindi |
तेरी मेहंदी में मेरा नाम,
और तेरे नाम के पीछे मेरा नाम,
जिंदगी में बस इतना ही कमाना है...
-Ajasha
No comments:
Post a Comment