family quotes
5/27/2020 10:51:00 PM
Quotes About Family Who Live Far Away In Hindi
Quotes About Family Who Live Far Away In Hindi
इस शब्द के मायने सबके लिए अलग है,
लेकिन घर से दूर रहने वाली भावना सबकी एक जैसी है,
वो मां के हाथ का बना खाना,
वो पापा की डांट,
वो बहन को परेशान करना,
वो भाई से लड़ना,
हर जज्बात एक जैसे है,
पर घर से दूर रहने वालों के लिए ये जज्बात और खास हो जाता है, क्योंकि उन्हे घर का दीदार भी एक अरसे के बाद होता है,
दूसरे शहर में हम खाना बनाना सीख ही लेते है,
कच्चा है या पका हुआ ये देखने की फुर्सत नही होती,
पिता की वो छांव नही मिलती,
अपनी परेशानियों का कोई अंत नही होता,
लड़ाई तो खुद से ही चलती रहती है,
मैं चाह के भी वो भावनाएं वो आंसू नही लिख सकता जो हम महसूस करते है घर से दूर रहते हुए,
तो बस आज का पोस्ट उसी कोशिश में,
की घर से दूर रहने वालों का दर्द जरा सा बयान कर पाउँ,
उस नए शहर में अकेले होने का एहसास लिख पाऊँ ।।
Quotes About Family Who Live Far Away In Hindi
घर की एहमियत उनसे पूछो,
जो घर से दूर रह रहे है,
वो मां के हाथ का खाना,
वो अपने पलँग पर सोने का मज़ा,
वो अपनो का साथ,
कैसे समझाएं तुम्हें,
हम कैसे जी रहे है ?
-Ajasha
कभी मां जगाया करती थी,
की उठ जा बेटा सुबह हो गई,
अब उठाती है जिम्मेदारियां,
की उठ सुबह हो गई ।।
-Ajasha
नींद अब कम आने लगी है,
जिम्मेदारियां रात भर जगाने लगी है,
जमाने मे इज्जत चाहिए तो कमाओ,
और इस पैसे के पीछे,
मेरी हँसी मेरी खुशियां,
मुझसे दूर जाने लगी है ।।
-Ajasha
हर सड़क
हर राह पर हुई हमारी बात बहुत है,
ये सड़के रही खास बहुत है,
पर अब तेरे जाने के बाद
ये शहर
सुनसान बहुत है ।।
-Ajasha
कही और कि मिट्टी का,
लाडला हूँ मैं ।।
-Ajasha
खाना तो यहां भी बनता है,
बस फर्क इतना है
की वहां खाना मेरी माँ बनाया करती थी,
और यहां
कोई और मां ।
-Ajasha
अपने शहर जाने का मन तो बहुत करता है,
पर समाज और कमाई के आगे
ये मान बहुत छोटा है ।।
-Ajasha
तो जहां भी हो ये याद रखना की कोई है जो आज भी तुम्हारी परवाह करता है,
कोई है जो तुम्हारे खाने के बारे में सोचता है,
कोई है जो तुम्हारे अपना है,
एक परिवार,
एक घर,
तो जो करो उस घर के लिए करो,
घर तोड़ना आसान है
बांधे रखना बेहद मुश्किल,
तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है जल्द ही ।।