![]() |
POETRY ABOUT MYSELF: बारिश और मैं
बारिश और मैं साथी हैंमेरे हसीन पल हो या
मेरी गमगीन राते
सब देखा है इस बारिश ने ।
एक यही तो है जो
पहचानता है मेरे आँशु
एक यही तो है जो सवाल नही करता
ये भी रो पड़ता है जब रोता हूँ मैं
हां ये बारिश ही मेरा साथी है
बहुत कुछ जो किसी ने नही देखा
वो सब देखा है इस बारिश ने ।
©ajasha

Thanks plz share and follow
ReplyDeleteSuperbb….👌👌
ReplyDelete