LOVE POETRY : प्यार आसान नही...
सबसे खूबसूरत एहसास है ये प्यारकहाँ
कब
कैसे
और किससे होगा
ये कोई नही जानता यार
पर जब भी इसका एहसास होता है
ये दिल बस इश्क़ में खो सा जाता है
हर लम्हा
हर घड़ी
आपने यार की दीदार के लिए मचल जाता है
पर सच ये भी है कि
सच्ची मोहब्बत मिलना आम नही
आज के जमाने में
ये प्यार आसान नही...
लड़का हो या लड़की
सबकी अपनी आस होती है
सबमें अपने आशिक़ को पाने की प्यास होती है
एक लड़की चाहती है
की उसे सच्चा प्यार मिले
उसकी हँसी
उसकी खुशी का ख्याल रखने वाला कोई यार मिले
जिसे वो मिला सके अपने घरवालों से
कोई इस काबिल मिले
ना पैसे की उम्मीद
ना गाड़ी का लालच
ना कोई औऱ जरूरत
बस कोई उठाये उसका हर नखरा
इतना चाहने वाला कोई दिलदार मिले
पर हर किसी के नसीब में ऐसा यार नहीं
आज की मतलबी दुनिया मे
ये प्यार इतना भी आसान नही...
सबकी अपनी आस होती है
सबमें अपने आशिक़ को पाने की प्यास होती है
एक लड़की चाहती है
की उसे सच्चा प्यार मिले
उसकी हँसी
उसकी खुशी का ख्याल रखने वाला कोई यार मिले
जिसे वो मिला सके अपने घरवालों से
कोई इस काबिल मिले
ना पैसे की उम्मीद
ना गाड़ी का लालच
ना कोई औऱ जरूरत
बस कोई उठाये उसका हर नखरा
इतना चाहने वाला कोई दिलदार मिले
पर हर किसी के नसीब में ऐसा यार नहीं
आज की मतलबी दुनिया मे
ये प्यार इतना भी आसान नही...
लड़को की उम्मीद भी कहा अलग है
उनको चाहिए ऐसी साथी
जो उनका ख्याल रखे
जो बस हर हाल में
उनको अपना प्यार रखे
लड़को के पास भी दिल है
उस दिल को बहुत संभाल के रखे
लड़के चाहते है कि
लड़की उनके रिश्ते का ख्याल रखे
हम कर देंगे हर काम
हर खुशी देंगे तुम्हे
लड़की बस हमारे परिवार को संभाल के रखे
नही चाहिए जिस्म किसी का
नही चाहिए रूप किसी का
बस हमारे सपनें को संभाल के रखे
पर हर लड़की ऐसी होती नही
हाँ यार सच मे
ये प्यार बिल्कुल आसान नहीं ।
उनको चाहिए ऐसी साथी
जो उनका ख्याल रखे
जो बस हर हाल में
उनको अपना प्यार रखे
लड़को के पास भी दिल है
उस दिल को बहुत संभाल के रखे
लड़के चाहते है कि
लड़की उनके रिश्ते का ख्याल रखे
हम कर देंगे हर काम
हर खुशी देंगे तुम्हे
लड़की बस हमारे परिवार को संभाल के रखे
नही चाहिए जिस्म किसी का
नही चाहिए रूप किसी का
बस हमारे सपनें को संभाल के रखे
पर हर लड़की ऐसी होती नही
हाँ यार सच मे
ये प्यार बिल्कुल आसान नहीं ।
Bahut sahi👌
ReplyDeleteSUKRIYA
DeleteNice
ReplyDeleteSahi hai boss
ReplyDeleteThanks behan
ReplyDelete