It's all about love and feelings

Saturday, July 28, 2018

POETRY ON LIFE : ZINDAGI HAI...

POETRY ON LIFE : जिंदगी है ...


zindagi hai
ये ज़िन्दगी है
किसी के जाने से कहा रुकती है
कोई आये कोई जाए
कोई खोय कोई पाय
ये तो अपनी रफ्तार से चलती रहती है
बहुत लोग मिले
बहुत लोग बिछड़े पर
ये जिंदगी है
ये कहा रुकती है ।
जन्म से लेकर मरण तक
ये किसी की नही होती
तुम लाख कोशिश कर लो पर
ये अपनी रफ्तार नही खोती
कभी खुशी तो कभी आँशु देती है
तुम लाख मिन्नते कर लो इसके सामने
ये कहा सुनती है
भाई साहब ये जिंदगी है
ये कभी नही रुकती है ।
सबसे खूबसूरत पड़ाव है वो पल
जब तुम्हे इश्क़ होता है
जरूरी नही की तुम्हारा इश्क़ मुकक्कमल हो
पर इश्क़ में बिता हर लम्हा
इतना खास होता है
जैसे रांझे को हीर का दीदार हुआ हो
हर लम्हे को खुल के जीना मेरे यार
जैसे ये लम्हा आखिरी लम्हा हो
क्योँकि ये ज़िन्दगी है
ये तो तुम्हारे मौत पे भी नही रुकती है ।
©Ajasha

2 comments: