It's all about love and feelings

Sunday, July 15, 2018

FRIENDSHIP POETRY : TU DUR HAI MUJHSE..


FRIENDSHIP POETRY: तू दूर है मुझसे

आज दूर है तू मुझसे

कुछ किलोमीटर का फासला

आज मिलो में बदल गया है

पर इसका मतलब ये नही की इश्क़ नही है तुझसे,

भावनाये हो या हमारी यादे सब खास है

वो गालियां वो रास्ते

वो लंबी लंबी बातो का दौर

सब का सब जेहन में जिंदा है

नए दोस्त बन रहे है

पर कोई तुझ सा दिल के पास नही है,

खैर जिंदगी अपनी रफ्तार से चल रही है

तू उस अनजान शहर में जी रही है

पेट के लिए खुद को पीस रही है

मुझसे दूर , परिवार से दूर

तू तन्हा रह रही है

जिंदगी मेरी भी वैसी ही है

ना कोई एहसास है ना कोई पास है

तू भी चली गई मुझे छोड़

कैसे कह दूं कि जिंदगी फल रही है ।

आज बहुत दूर हूँ तुझसे

पर दिल का रिश्ता बना हुआ है

तू साथ है इसका एहसास है

इसी एहसास के साथ जीना है अब

पर नही कह सकता कि खुश हूं

मेरी हँसी मेरी खुशी सब है तुझसे

उदास हूं जो तू दूर है मुझसे ।
©Ajasha

4 comments: