POETRY ON LIFE : जिंदगी है ...
ये ज़िन्दगी है
किसी के जाने से कहा रुकती है
कोई आये कोई जाए
कोई खोय कोई पाय
ये तो अपनी रफ्तार से चलती रहती है
बहुत लोग मिले
बहुत लोग बिछड़े पर
ये जिंदगी है
ये कहा रुकती है ।
जन्म से लेकर मरण तक
ये किसी की नही होती
तुम लाख कोशिश कर लो पर
ये अपनी रफ्तार नही खोती
कभी खुशी तो कभी आँशु देती है
तुम लाख मिन्नते कर लो इसके सामने
ये कहा सुनती है
भाई साहब ये जिंदगी है
ये कभी नही रुकती है ।
ये किसी की नही होती
तुम लाख कोशिश कर लो पर
ये अपनी रफ्तार नही खोती
कभी खुशी तो कभी आँशु देती है
तुम लाख मिन्नते कर लो इसके सामने
ये कहा सुनती है
भाई साहब ये जिंदगी है
ये कभी नही रुकती है ।
सबसे खूबसूरत पड़ाव है वो पल
जब तुम्हे इश्क़ होता है
जरूरी नही की तुम्हारा इश्क़ मुकक्कमल हो
पर इश्क़ में बिता हर लम्हा
इतना खास होता है
जैसे रांझे को हीर का दीदार हुआ हो
हर लम्हे को खुल के जीना मेरे यार
जैसे ये लम्हा आखिरी लम्हा हो
क्योँकि ये ज़िन्दगी है
ये तो तुम्हारे मौत पे भी नही रुकती है ।
©Ajasha
जब तुम्हे इश्क़ होता है
जरूरी नही की तुम्हारा इश्क़ मुकक्कमल हो
पर इश्क़ में बिता हर लम्हा
इतना खास होता है
जैसे रांझे को हीर का दीदार हुआ हो
हर लम्हे को खुल के जीना मेरे यार
जैसे ये लम्हा आखिरी लम्हा हो
क्योँकि ये ज़िन्दगी है
ये तो तुम्हारे मौत पे भी नही रुकती है ।
©Ajasha

Hear touching....��������beautiful lines bhai...
ReplyDeleteBeautiful
ReplyDelete